मथुरा, जून 21 -- श्री परशुराम शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में इंजीनियर परशुराम गौतम की पुण्य स्मृति में विप्र सम्मान समारोह का आयोजन रंजी मंदिर क्षेत्र में किया गया। जिसमें 251 विप्रजनों को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुनील भराला व मुख्य संयोजक आशीष गौतम चिंटू ने कहा कि समाज की एकता व अखंडता के साथ-साथ राष्ट्रीय उत्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी के सामूहिक प्रयास की जरूरत होती है। विधायक श्रीकांत शर्मा व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मान देकर उन्हें प्रोत्साहित करके उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य हमेशा करते रहना चाहिए। ताकि और लोगों को भी उनके जैसा कार्य करने की प्रेरणा मिले। धर्मेंद्र गौतम एवं पंडित योगेश द्विवेदी ने कहा कि वृ...