कन्नौज, मई 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर में पहली बार निकाली गई भगवान परशुराम की भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा के सफल और ऐतिहासिक आयोजन के बाद आयोजकों का नगर में जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया गया। नगर के पश्चिमी बाईपास पर श्रीमहेश्वरनाथ मंदिर परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेना गौ रक्षा प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक पं. रंजीत पांडेय ने अपनी टीम के साथ भगवान परशुराम की शोभायात्रा के आयोजन विश्व सनातन शक्ति महासंघ के अध्यक्ष सर्वेश तिवारी, प्रशांत तिवारी व अन्य पदाधिकारियों का माल्यार्पणकर व अंग वस्त्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा नगर के सराफा बाजार में व्यापार मंडल के पदाधिकारी रामानंद वर्मा ने अपने प्रतिष्ठान पर शोभायात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारी का स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।

हिंदी ...