कानपुर, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के डिलवल गांव में चल रही तीन दिवसीय रामलीला के आखिरी दिन धनुष यज्ञ का सुंदर मंचन किया गया। रामलीला को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। वही परशुराम लक्ष्मण संवाद सुबह 9 बजे तक चलता रहा । मंगलपुर क्षेत्र के डिलवल गांव में हर वर्ष तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी आयोजित तीन दिवसीय रामलीला के आखिरी दिन धनुष भंग का सुंदर मंचन किया गया। इसे देखने के लिए कई गांवो के लोग पहुंचे। लीला के प्रारंभ में जनक जी अपने मंत्रियों के द्वारा मल्ल गणों को बुलवाकर अजगव धनुष को वेदी पर स्थापित करवा देते हैं । धनुष को ले जाते समय विदूषक के सुंदर मंचन से दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हुए। उधर श्रीराम व लक्ष्मण मां संध्या वंदन करते हैं । फिर विश्वामित्र के साथ जनकपुरी की रंगशाला में आ जाते हैं। वहां कई देशों के ...