विकासनगर, जून 16 -- सोमवार को गडौल गांव स्थित परशुराम महाराज के मंदिर परिसर में क्षेत्र के पांच गांवों की बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से मन्दिर समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। परशुराम मंदिर में आयोजित क्षेत्र के गडौल रामपुर, चिचराड़, सिंगोर व मुंधान गांव के ग्रामीणों की बैठक में सर्वप्रथम मन्दिर समिति की पुरानी कार्यकारिणी द्वारा अपने कार्यकाल में सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया। उसके बाद बैठक में सर्वसम्मति से चतर सिंह राठौर को अध्यक्ष, अजीत जोशी को सचिव, चतर सिंह चौहान को कोषाध्यक्ष, अजब सिंह चौहान को उपाध्यक्ष, विक्रम सिंह चौहान को सहसचिव नियुक्त किया गया। साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दिनेश राठौर, रविन्द्र चौहान, मुकेश टम्टा, विकेश चौहान, महावीर चौहान, विकास चौहान को नामित किया गया। सरंक्षक मण्डल में श्याम सिंह रा...