अलीगढ़, जनवरी 12 -- अलीगढ़, संवाददाता। समाजसेवी व हिंदू इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक राम दुलारे शर्मा की स्मृति में उनके तीन पुत्रों ने निर्माणाधीन परशुराम मंदिर के लिए 3.36 लाख रूपए दान दिए। परशुराम मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष पीसी शर्मा ने बताया कि हिंदू इंटर कॉलेज के प्रबंधक व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्वनी शर्मा, एएमयू के सेवानिवृत अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा व एमको इंडस्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया रामघाट रोड के चेयरमैन अजय कुमार शर्मा ने यह दान दिया है। मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष पीसी शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकुमार गौड़, महासचिव डॉ. एनके शर्मा व मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि इन तीनों दान दाताओं ने मंदिर के भव्य निर्माण का संकल्प लिया है। कराने का संकल्प भी लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...