जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- बागबेड़ा स्थित लाल बिल्डिंग शिव मंदिर प्रगाण में रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के सदस्यों की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि परशुराम भवन में हो रहे व्यवसायीकरण में करोड़ों रुपये का घोटाला हो रहा है, जिसे उजागर किया जाना चाहिए और एक-एक चीज का हिसाब रखा जाना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता हृदयानंद तिवारी ने की। इसमें परशुराम भवन को लेकर आंदोलन पर चर्चा हुई और इसके बाद जुलूस भी निकाला गया। निर्णय लिया गया कि आंदोलन को अंतिम मंजिल तक पहुंचाया जाएगा। सदस्यों ने कहा कि यह लड़ाई गरीब ब्राह्मणों के हित के लिए है और भवन पर बैठे कुछ लोगों के भ्रष्टाचार को उजागर करना आवश्यक है। विगत दिनों अनुमंडल पदाधिकारी से भी मुलाकात हुई थी, जिन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आप लोग बैठकर विचार-विमर्श कर लें और कानून सम्मत कार्य करें। इसका पाल...