आगरा, मई 26 -- भगवान परशुराम ब्राह्मण सेवा समिति ने आवास विकास कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित कर समाज के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के मेधावियों को सम्मानित किया है। इस दौरान समिति ने हाई स्कूल में 94 प्रतिशत अंक पाने वाली श्रेया शर्मा, इंटरमीडिएट में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली कुमारी रितु समेत हाईस्कूल के 14 छात्र छात्राओं व इंटरमीडिएट के अन्य छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी, हरिकृष्ण द्विवेदी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, महामंत्री गिर्राज किशोर मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...