मुरादाबाद, जून 20 -- नगर में शाहबाद रोड पर बना रहे भगवान परशुराम पार्क के क्षेत्रफल कम करने के विरोध में ब्राह्मण समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि भगवान परशुराम के पार्क के लिए गाटा संख्या 837 में 810 वर्ग मीटर की जगह चयनित है, जिस पर परशुराम पार्क का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पार्क की जगह पूरी की जाए । एसडीम विनय कुमार सिंह ने कहा कि नायब तहसीलदार से मौके की जांच कराई जाएगी। ज्ञापन देने वालों में सभासद आशीष शंकर पांडे ब्राह्मण मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास शर्मा सचिन शर्मा राहुल शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...