बदायूं, अप्रैल 24 -- 29 अप्रैल को परशुराम जयंती का पर्व मनाया जायेगा। परंपरागत तरीके से परशुराम जयंती पर शोभायात्रा शहर में निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा ब्राहमण धर्मशाला से शुरू होकर गोपी चौक, खैराती चौक, शास्त्री चौक, पुराना बाजार, सुभाष चौक, रजी चौक होते हुए पुनः ब्राहमण धर्मशाला पर पहुंचकर समाप्त होगी। इसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने को मजिस्ट्रेट अफसर तैनात किये गये हैं। डीएम अवनीश कुमार राय ने बताया, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल की शोभायात्रा के आगे, नायब तहसीलदार सदर हेमराज सिंह बोनाल शोभायात्रा के मध्य तथा नायब तहसीलदार सदर अमित कुमार शोभायात्रा के पीछे तैनात रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...