गोपालगंज, अप्रैल 24 -- जयंती की पूर्व संध्या पर जुटेंगे प्रसिद्ध कवि, जिले के कई प्रतिष्ठित साहित्यकार भी होंगे शामिल पिछले तीन वर्षों से गोपालगंज जिले में परशुराम जयंती का हो रहा भव्य आयोजन गोपालगंज। नगर संवाददाता भगवान परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर इस वर्ष गोपालगंज में पहली बार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य साहित्यिक आयोजन 29 अप्रैल की शाम छह बजे से आंबेडकर भवन में होगा। इसमें देशभर के ख्यातिप्राप्त कविगण अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को रससिक्त करेंगे। आयोजकों ने बताया कि गोपालगंज में पिछले तीन वर्षों से परशुराम जयंती समारोह बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस बार आयोजन समिति ने कार्यक्रम को नई ऊंचाई देते हुए कवि सम्मेलन को भी जोड़ा है, जिससे न केवल धार्मिक भावनाओं को बल मिलेगा। बल्कि सा...