मुरादाबाद, फरवरी 16 -- अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर ने रविवार को एक आवश्यक बैठक लाइनपार स्थित दिव्य सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित की। बैठक में ब्राह्मण महासभा के मार्गदर्शक डॉ़ प्रदीप शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज के इष्ट भगवान परशुराम की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होना चाहिए। महानगर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि पूर्व में भी भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश सार्वजनिक अवकाश रहता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उसे स्थगित कर दिया गया है जिसे पुनः बहाल किया जाना चाहिए। जिला अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि ब्राह्मणों के इष्ट देव भगवान परशुराम की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित हो। बैठक में मंडल अध्यक्ष सुनील कुम...