मऊ, मई 1 -- सूरजपुर। मधुबन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत महुआबारी स्थित एक कालेज के मैदान में अक्षय तृतीया के अवसर पर परशुराम जयंती कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी पंकज त्रिपाठी दीपक के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जुटे लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समाजहित में किए गए उनके योगदान को नमन किया। पूर्व विधायक उमेशचन्द्र पाण्डेय ने कहा कि समाज की भलाई के लिए पूरे ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर समाज को एक नई दिशा और दशा देने का कार्य करना चाहिए। साथ ही ब्राह्मण समाज का यह कर्तव्य है कि राष्ट्र को उन्नति के तरफ ले जाना है। समाजसेवी पंकज त्रिपाठी ने कहा कि आज समाज को एक नई दिशा प्रदान करने की जरूरत है। तभी देश का विकास होगा। परशुराम जयंती कार्यक्रम में संतोष उपाध्याय, मुन्ना पाण्डेय, कृष्णा नन्द पाण्डेय, ज्ञानी शुक्ल, मानवा...