गंगापार, अप्रैल 23 -- विगत वर्ष की भांति आगामी अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 30 अप्रैल को पूर्व से ही निर्धारित कार्यक्रम स्थल लेहड़ी चौराहा पेट्रोल पंप के बगल से परशुराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा उरुवा चौराहा तक का जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी हनुमान सेवा समिति एवं परशुराम सेना के अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी एवं उपाध्यक्ष अतुल तिवारी ने देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा में लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। कार्यक्रम मेंउरुवा के लेंहड़ी चौराहे पर 30 फीट परशुराम के शस्त्र फरसा और ध्वज की स्थापना की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...