देहरादून, अप्रैल 30 -- अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद ने करनपुर चौक स्थित श्री हनुमान जी मंदिर में बुधवार को भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर एक विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जाधारी राज्यमंत्री श्याम अग्रवाल भी शामिल हुए। भक्तों ने भगवान परशुराम को श्रद्धापूर्वक नमन किया सभी को हलवे का प्रसाद बांटा गया। ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के अध्यक्ष पंडित सुभाष जोशी ने भगवान विष्णु के छठे चिरंजीवी अवतार भगवान श्री परशुराम के जीवन और आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम न केवल हमारे आराध्य देव हैं, बल्कि उन्होंने समाज को हमेशा उचित मार्ग दिखाया है, जो आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्र...