रामपुर, अप्रैल 30 -- परशुराम सर्व ब्राहमण समाज की ओर से भग्वान विष्णु के अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर समस्त ब्राहमण सभाओं ने आदर्श कालोनी सिविल लाइंस से एकत्रित होकर एक विशाल बाइक रैली निकाली। रैली आदर्श कालोनी से प्रांरम्भ होकर शौकत अली रोड होते हुए डायमंड सिनेमा रोड, कचहरी रोड ,आवास विकास कालोनी, राम रहीम पुल पर होते हुए माया देवी धर्मशाला आगापुर रोड ज्वाला नगर पर सम्पन्न हुई। रैली संपन्न होने के बाद देश और समाज की खुशहाली एवं समस्त शत्रु के लिए नाश यज्ञ का आयोजन किया गया,यज्ञ में सभी ब्राहमणों ने पूर्ण आहुति देकर भगवान परशुराम की आरती कर प्रसाद वितरित किया। रैली का जगह जगह सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया गया। रैली में पंडित संजय शर्मा,पंडित राजीव शर्मा, पंडित निक्कू पण्डित, पंडित अनिल वशिष्ठ, पंडित दिनेश ...