कटिहार, मई 1 -- कटिहार, निज संवाददाता भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। ऋषि भवन और यज्ञशाला मैदान में पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर भगवान परशुराम वंशजों द्वारा भव्य शोभायात्रा यज्ञशाला मैदान से निकाली गई। गाजा बाजा और घोड़े पर सवार परशुराम वंशज लोगों को आकर्षित कर रहे थे। शोभा यात्रा में भगवान विष्णु के छठे अवतार, परशुराम की जय जयकार आदि नारों से वातावरण गूंजायमान हो उठा। कोलकाता से आए कलाकारों ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन कर कटिहारवासियों का मन मोहा। विभिन्न चौक चौराहा पर कलाकारों द्वारा राधा -कृष्ण का रास, शिव -पार्वती का नृत्य, हनुमान का हुंकार का प्रदर्शन किया गया। समाजसेवियों द्वारा शोभा यात्रा का कई चौराहों पर स्वागत किया गया। शिव मंदिर चौक, दौलतराम चौक, एम जी रोड, बाटा चौक,शहीद चौक, कालीबाड़ी रोड होते हुए...