हल्द्वानी, अप्रैल 28 -- हल्द्वानी, संवाददाता। विप्र एकता महासंघ की ओर से सोमवार को स्किल इंडिया कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने सरकार पर ब्राह्मणों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव 30 अप्रैल को भगवान परशुराम चौक पर भव्य रूप से मनाई जाएगी। कार्यक्रम में सुबह 7:30 बजे पूजा अर्चना और 8 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 30 अप्रैल तक अवकाश घोषित नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चम्पावत में गोल्ज्यू महाराज मंदिर में न्याय की अर्जी लगाई जाएगी। इसके बाद भी मांग न मानी गई तो देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सैकड़ों ब्राह्मण सामूहिक मुंडन करेंगे। प्रेस वार्ता में पं. विनोद पाठक और पं. तारु तिवारी भी उपस्थ...