नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'महावतार' के लिए नॉन वेज खाना और शराब छोड़ेंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक पिछले साल नवंबर में रिलीज किया गया था जिसने फैंस में एक्साइटमेंट पैदा कर दिया था। तभी से लोगों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल इस मूवी को लेकर काफी सीरियस हैं और किरदार में उतरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। विक्की सिर्फ फिजिकली ही नहीं बल्कि मेंटली भी इस रोल के लिए खुद को ट्रांसफॉर्म कर रहे हैं।शराब और नॉन वेज छोड़ देंगे विक्की बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया, "महावतार जैसी फिल्म के लिए संपूर्ण ध्यान की जरूरत होती है, और दोनों (एक्टर और डायरेक्टर) ने मूवी देखने वालों के लिए इसे कोर ड्रामा बनाने के लिए अपना सब कुछ देने का तय किया है। उन्होंने नॉन-वे...