छपरा, मई 2 -- मशरक, एक संवाददाता। केंद्रीय कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलते हुए समाज व देश का नवनिर्माण होगा। नवनिर्माण में शस्त्र व शास्त्र का उपयोग समयानुसार करने व भगवान परशुराम के वंशजों को एकजुट होने का आह्वान मंत्री ने किया। मशरक चंदेश्वर मोड़ स्थित सभागार में भगवान परशुराम की जयंती शुक्रवार को समारोपूर्वक मनी। समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे व बिहार सरकार के स्वास्थ्य कल्याण व वधि मंत्री मंगल पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया व समारोह का शुभारम्भ किया। समारोह की अध्यक्षता पं राजीव पाठक ने की। आचार्य मण्डली के साथ बालक बटुकों ने सस्वर मंत्रोच्चार कर सभी का अभिनंदन किया। आतंकियों को सबक सिखा रहे पीएम मोदी ...