संभल, अगस्त 25 -- शहर के शंकर कॉलेज चौराहा पर सोमवार की सुबह एक भव्य धार्मिक आयोजन में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन कर विधिपूर्वक प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन को भक्तिमय माहौल में बदल दिया। प्रतिमा स्थापना के इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठन, और आमजन भारी संख्या में एकत्र हुए। जैसे ही भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण हुआ, जय परशुराम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। पूजा-पाठ के उपरांत उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन समिति की ओर से पूरे कार्यक्रम की सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...