हाथरस, नवम्बर 16 -- परवेज के हाथरस कनेक्शन तलाशने में जुटा खुफिया तंत्र -(A) दिल्ली बम विस्फोट के मास्टर मांइड ने हाथरस में की थी जमात अब खुफिया तंत्र कर रहा पूरे मामले की पड़ताल देश जहां आतंकवाद का दंश झेल रहा है,उससे हाथरस भी अछूता नहीं है। दिल्ली बम विस्फोट में शामिल आतंकी का हाथरस से नाता रहा है। घटना में शामिल परवेज ने हाथरस में तब्लीगी जमात के साथ बैठक की थी। अब खुफिया तंत्र परवेज से जुड़ी हाथरस में समस्त जानकारी जुटा रहा है। इससे पूर्व भी कई सालों पहले एक आतंकवादी का ड्राइविंग लाइसेंस एआरटीओ कार्यालय से जारी कर दिया गया। तो वहीं 26-11 हमले में चंदपा का एक किशोर मारा गया था। पिछले दिनों दिल्ली के लाल किले के निकट कार में हुए बम विस्फोट में कई लोगों की जान चली गई। इस हमले में खुफिया तंत्र लगातार छानबीन कर रहा है। खुफिया एजेंसियों को ...