गंगापार, नवम्बर 5 -- बारा तहसील के ग्राम पंचायत परवेजाबाद में सरकारी जमीन और रास्ते पर दबंगों द्वारा कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने इसकी लिखित शिकायत एसडीएम बारा से किया है। जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा तहसील प्रशासन को नियमित सरकारी भूमि पर से कब्जा हटाने का आदेश दिया है। बारा तहसील द्वारा नियमित इसका अनुपालन भी किया जा रहा है इसके बावजूद क्षेत्र के परवेजाबाद में दबंगों द्वारा नवीन परती भूमि और रास्ते की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। ग्राम प्रधान परवेजाबाद प्रेम कुशवाहा ने इसकी लिखित शिकायत एसडीएम बारा से किया है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को मौके पर पहुंचने और जांच कर आख्या देने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...