गंगापार, सितम्बर 26 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत परवेजाबाद में एक महिला का रसोई घर गुरुवार को ढह गया। महिला ने आरोप लगाया है कि डीप होल ब्लास्टिंग के कारण रसोई घर ढहा है। इसके विरोध में शुक्रवार शाम से ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया है। बारा तहसील के परवेजाबाद गांव में खनन कार्य के दौरान गुरुवार को हुए धमाके में बिटोला देवी का रसोईघर ढह गया, हालांकि खाना बना रही बहू सुरक्षित बच गई। ग्रामीणों का आरोप है कि धमाके की तीव्रता से दर्जनभर मकानों और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की दीवारों में भी दरारें आ गईं। लगातार हो रही ब्लास्टिंग से कई परिवार खुले आसमान तले जीने को मजबूर हैं। बताया गया कि शिकायत लेकर उपजिलाधिकारी प्रेरणा गौतम से मिलने गई महिलाओं को फटकार और जेल भेजने की धमकी दी गई, जिससे आक्रोश और बढ़ गया। कि...