नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-फिल्ममेकर मनोज कुमार के निधन की खबर सुनकर हाल ही सिनेमा जगत में शोक की लहर थी। तमाम एक्टर्स और फिल्ममेकर्स ने उनसे जुड़े किस्से साझा करके उन्हें याद किया। मनोज कुमार के भाई, प्रोड्यूसर मनीष गोस्वामी ने भी एक इंटरव्यू में पुरानी यादों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे मनोज कुमार ने जिंदगी में कभी किसी चीज के लिए समझौता नहीं किया। तब भी जब उन्हें किसी सीन को परफ्केट बनाने के लिए 50 से ज्यादा रीटेक करने पड़े। मनीष फिल्म 'क्रांति' की शूटिंग का किस्सा सुना रहे थे जो साल 1981 में रिलीज हुई थी।रात के 2 बजे जाकर 66 टेक में हुआ यह सीन मनीष गोस्वामी ने बताया, "बात क्रांति की शूटिंग के दौरान की है, हम उस वक्त के जोधपुर पैलेस में शूटिंग कर रहे थे। एक सीन था जिसमें परवीन बाबी को अपना हाथ दीवार से ऊपर उठाकर...