आजमगढ़, जुलाई 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। देसी दुधारू गायों के प्रोत्साहन के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना लाख कवायद के बाद भी जिले में परवान नहीं चढ़ पा रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में लक्ष्य पूरा न होने पर शासन स्तर से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 67 पशुपालकों को इनाम देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। देसी नस्ल की गायों को पालने में पशुपालकों का रूझान लगातार कम हो रहा है। इसे देखते हुए शासन ने पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पशुपालकों को 10 से 15 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। शासन स्तर से इस योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 67 पशुपालकों को पुरस्कृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन पशुपालकों का रूझान क...