गया, सितम्बर 8 -- फतेहपुर प्रखंड की धरहराकला पंचायत में महादलित परिवार को मिली परवाना की जमीन पर पैक्स गोदाम बनाए जाने के खिलाफ परवानाधारी परिवार के लोगों ने सोमवार को फतेहपुर अंचल कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन करते हुए अंचल कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया। पीड़ित परिवार ने प्रखंड से लेकर जिला तक के अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी कहीं से न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन का सहारा लिया है। फतेहपुर अंचल के धरहराखुर्द गांव के मोहन राम ने बताया कि वह महादलित परिवार से है। उसे और गांव के अन्य भूमिहीन परिवारों को वर्ष 1985-86 में सरकार से 2 एकड़ 67 डिसमिल जमीन का परवाना मिला था। इसमें एक एकड़ जमीन उसके नाम पर है जिसका खाता संख्या 98 और प्लॉट संख्या 412 है। इस जमीन का वर्ष 2025-26 तक लगान रशीद भी कटा हुआ है। वर्ष 2016 में परवाना का सत्यापन भी...