कटिहार, जून 17 -- मनिहारी नि स दियारा का मुख्य सब्जी परवल का उचित भाव नही मिलने से मनिहारी तथा अमदाबाद प्रखंड के किसान त्राहिमाम कर रहें हैं । बिते कई दिन पूर्व मनिहारी मे बाहर से परवल का व्यापारी नही आने से किसानों का परवल मंडी में सड़ गल गया था। सोमवार को मनिहारी परवल मंडी में एक पिकअप गाड़ी पर परवल लोड हो रहा था। कुछ किसान मायूस बैठे थे । किसान तूफानी महतो,प्रमोद महतो,पासु महतो,भीष्म महतो शत्रुघ्न महतो आदि ने बताया कि इस वर्ष परवल का उचित भाव किसानो को नही मिल रहा है। सभी किसानों ने बताया कि चार दिन पूर्व व्यापारी के अभाव मे असमिया तथा हिल्ली भेरायटी का 50 क्विंटल से अधिक परवल मंडी में ही रखा रह गया। सारा परवल सड़ गल गया था। एक से दो रूपया में परवल लेने वाला कोई नही था। सभी किसानों ने बताया कि आज सोमवार को तीन से चार रूपये के भाव मे पर...