बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- परवलपुर, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार के महादेव स्थान के पास गुरुवार की शाम युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। मृतक की पहचान हरिओमपुर गांव निवासी रामवृक्ष प्रसाद उर्फ खोरी महतो के 24 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गयी है। ग्रामीणों की माने तो वह एक सप्ताह से निजी क्लीनिक में कंपाउंडर का काम कर रहा था। गुरुवार को दर्शन के लिए महादेव मंदिर जा रहा था। तभी छाती में दर्द हुआ और गिर गया। सूचना पाकर पहुंचे परिजन शव को लेकर चले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...