बिहारशरीफ, मई 25 -- परवलपुर में भाजपा के लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा फोटो परवलपुर : परवलपुर बाजार में रविवार की शाम तिरंगा यात्रा निकालते भाजपा के लोग। परवलपुर, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में रविवार को भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें सैकड़ों कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए। बड़ी मठ हाई स्कूल मैदान से शुरू होकर मई, कोयरी बिगहा मोड़ होते हुए परवलपुर बाजार पहुंची इस यात्रा में लोग भारत माता की जय और आतंकवाद विरोधी नारे लगाते रहे। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन सिंह, खुशदिल कुमार, रवि रौशन, सचिदानंद सिंह, सुबोध कुमार, ज्ञानरंजन शर्मा, वाल्मीकि सिंह, ज्योति कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...