बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- परवलपुर में बाइक के धक्के से युवक की मौत परवलपुर, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरवनगर सड़क पर शनिवार की दोपहर बाइक के धक्के से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक रोहित कुमार शिवचक गांव निवासी रामजी रविदास का पुत्र था। जानकारी के अनुसार रोहित गांव के डीलर के यहां से राशन का अनाज लेकर पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान गौरव नगर पैक्स गोदाम के पास तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद रोहित सड़क किनारे नदी में गिर पड़ा। आसपास के ग्रामीणों ने उसे परवलपुर बाजार के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर परवलपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। धक...