बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- परवलपुर में दिनदहाड़े आभूषण दुकान से सोने की लूट घटना के बाद फायरिंग करते भाग निकले बदमाश पुलिस मामले की छानबीन में जुटी, एक बाइक जब्त फोटो : लूट : परवलपुर बाजार स्थित मां जगदंबे ज्वेलर्स में लूटपाट के बाद लगी लोगों की भीड़ । परवलपुर(नालंदा), निज संवाददाता । जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के परवलपुर बाजार के मां जगदंबे ज्वेलर्स में नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूटपाट के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये। हालांकि, मौके पर बाइक छोड़ गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर ली है। पीड़ित दुकानदार सुरेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि एक बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुआ और सोने की चेन देखने की बात कही। जब वे चेन दिखाने लगे, तभी दूसरा बदमाश अंदर आया और दोनों ने मिलकर पिस्तौल तान दी। इसके बाद अ...