मधुबनी, जुलाई 12 -- मधेपुर। प्रखंड के भेजा थाने के परवलपुर गांव में शुक्रवार को एक बाइक चालक उबड़खाबड़ सड़क पर अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। इस घटना में बाइक के पीछे बैठी एक 25 वर्षीय महिला दुर्घटनास्थल पर रखे बांस के बत्ती से बने टाट पर गिर पड़ी। जिसके चलते महिला के बायें पैर में एक बांस का बत्ती आर-पार घुस गया। परिजन उसे इलाज के लिए मधेपुर पीएचसी सह रेxफरल अस्पताल पर लाये। जहां चिकित्सक डॉ सालेहा खानम ने उनका प्राथमिक उपचार कर पैर में घुसे बत्ती को निकालने के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। पीड़ित महिला परवलपुर गांव के ही मो अब्दुल की पत्नी खुशमुदा खातून (25) बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...