मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में परवरिश योजना के तहत 1316 बच्चों को हर माह आर्थिक संबल मिल रहा है। वहीं, देखरेख योजना से 572 बच्चों को लाभ पहुंच रहा है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने रविवार को कलेक्ट्रेट में अनाथ, बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। बताया गया कि अनाथ, एड्स एवं कुष्ठ रोग से पीड़ित बच्चों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए चलाई जा रही परवरिश योजना के जिले में कुल 1316 लाभुक हैं। 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए चल रही इस योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह उनके खाते में सीधे हस्तांतरित किए जाते हैं। बताया गया कि विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं के बच्चे अथवा जेल में बंद अभिभावकों के बच्चों की परवरिश के लिए प्रायोजन ...