मुंगेर, जुलाई 29 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। आज स्थानीय विकास भवन में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों और योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान विभिन्न विभागो को कार्यों के सम्यक निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में शिक्षा विभाग के तहत भूमिहीन विद्यालयों के मुद्दे पर चर्चा की गई और संबंधित अंचलाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण के तहत कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में खराब आयरन कटर की मरम्मत हेतु अविलंब प्राक्कलन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। लोक ...