गुमला, जून 8 -- कामडारा, प्रतिनिधि। संत अलोईस रोमन कैथोलिक चर्च कुदा में रविवार को भक्ति और अध्यात्मिक उल्लास से परिपूर्ण माहौल में पहला परम प्रसाद समारोह का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर कुल 139 बच्चों ने कैथोलिक परंपरा के अनुसार पहली बार प्रभु यीशु को रोटी और दाखरस के रूप में ग्रहण कर अपना आध्यात्मिक जीवन आरंभ किया। कार्यक्रम की अगुवाई मुख्य अनुष्ठदाता फादर नामजन तोपनो ने की। जिन्होंने विधिपूर्वक सभी धार्मिक अनुष्ठानों का संचालन किया। उनके साथ फादर गाब्रिएल आईंद,फादर मंगल सोय, फादर अजीत केरकेट्टा और फादर जेम्स धान ने सहयोगी पुरोहित के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर फादर गाब्रिएल आईंद ने अपने प्रेरणादायी संदेश में कहा कि पहला परम प्रसाद किसी भी मसीही बालक या बालिका के जीवन में एक महत्वपूर्ण और पवित्र पड़ाव होता है। यह वह क्षण...