गुमला, जून 2 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। संत जॉन चर्च चैनपुर में रविवार को पहला परम प्रसाद ग्रहण समारोह पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ। मौके पर कुल 52 बच्चों ने परम प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें 28 लड़कों और 24 लड़कियां पहली बार परम प्रसाद ग्रहण कर ईश्वर की आशीष पाई। समारोह के मुख्य अनुष्ठाता पल्ली पुरोहित सह डीन फादर जेबरियानुस किंडो ने मिस्सा बलिदान अर्पित करते हुए बच्चों को परम प्रसाद प्रदान किया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि परम प्रसाद प्राप्त करने से पवित्र आत्मा का वास होता है,जिससे जीवन में सद्गुण और सेवा की भावना का विकास होता है। वहीं फादर अगस्तुस एक्का ने भी बच्चों को प्रभु यीशु के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और कहा कि यह संस्कार उन्हें ईश्वरीय प्रेम से जोड़ता है। माता-पिता से आग्रह किया गया कि वे बच्चों में अच्छे संस्कार डालें ताकि ...