गुमला, मई 26 -- पालकोट, प्रतिनिधि । पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा पारिस में रविवार को पहला परम प्रसाद सह मिस्सा पूजा समारोह धूमधाम से हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान में करौंदाबेड़ा पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर विलियम मिंज ने मिस्सा पूजा कराया और 93 बच्चों को पहला परम प्रसाद ग्रहण कराया। मौके पर फादर विलियम मिंज ने परम प्रसाद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब हम परम प्रसाद ग्रहण करते हैं, तो प्रभु यीशु ख्रीस्त के साथ आध्यात्मिक रूप से जुड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि यीशु इस संसार में हमें जीवन,मुक्ति और आत्मा की रक्षा देने के लिए आए। यह परम प्रसाद प्रभु यीशु का शरीर और रक्त है, जिसे हमें पवित्रता और विश्वास के साथ ग्रहण करना चाहिए। फादर मिंज ने परम प्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और शिक्षा...