मेरठ, मई 5 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का नेताजी सुभाषचंद बोस प्रेक्षागृह रविवार को ब्रह्मकुमारीज के दिव्य समर्पण एवं सम्मान समारोह से सराबोर रहा। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि के तत्वावधान में हुए समारोह में तीन ब्रह्मकुमारी ने अपने जीवन का पूर्ण समर्पण परम पिता परमात्मा को करते हुए आध्यात्मिक जीवन को अपना लिया। नृत्य और मधुर संगीत से गूंजते समारोह में जर्मनी और रशिया की ब्रह्माकुमारीज डायरेक्टर ने आत्मसमर्पित तीनों ब्रह्माकुमारी को शुभकमानाएं दीं। समारोह की शुरुआत ब्रह्माकुमारी बीके बबीता, बीके शिवानी और बीके अंशु के परिजनों द्वारा आशीर्वाद से हुई। तीनों के माता-पिता द्वारा उन्हें आशीर्वाद देते हुए ईश्वरीय मर्यादाओं की सीख दी गई। कार्यक्रम की भव्यता ऐसी थी कि मौजूद लोग श्रद्धा, प्रेम से भर उठे। भगवान शिव की झांकी मंच पर लाई गई और ...