शामली, अक्टूबर 14 -- जलालाबाद। कस्बे के सनातन सत्संग भवन मंदिर प्रांगण में चल रही कार्तिक महात्म्य कथा में कथा व्यास अवनीश आहूजा ने श्रद्धालुओं को कथा सुनाते हुए बताया कि कथा का सनातन धर्म में खास महत्व है। शास्त्रों में बताया गया है कि पहली बार कथा श्रवण मात्र से ही राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और उनका अकाल मृत्यु से बचाव हुआ था. यही कारण है किसमय-समय पर भक्त कथा का आयोजन अपने घर, सार्वजनिक स्थलों आदि पर करवाते रहते हैं। कथा व्यास ने बताया कि कथा सुनने से मिलने वाले पुण्य, नियम और यदि कथा न सुन पाएं, तो किस प्रकार पुण्य फल की प्राप्ति हो सकती है, उन्होंने बताया कि कथा सभी वेदों का सार है. इसे सुनने से मनुष्य तृप्त होता है और जन्म जन्मांतर के पाप से मुक्त हो जाता है. साथ ही कथा सुनने या किसी भी शुभ काम को करवाने या करने के पीछे ...