सिमडेगा, जनवरी 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मकर संक्राति के अवसर पर जिले के कई जगहो में मेला और जतरा का आयोजन किया जाता है। विभिन्‍न गांवो में होने वाले मेलों के आयोजन का इतिहास वर्षो पुराना है। जो पूर्ण रुप से परम्‍परागत और गांव की संस्‍कृति का दर्शन कराता है। मेला में धार्मिक कार्यक्रम के साथ साथ परम्‍परागत संगीत व नृत्‍य का भी आयोजन कर लोग पर्व का आनंद उठाते है। मेले में संबंधित क्षेत्र के हजारों ग्रामीण शामिल होकर अपनी वैभवशाली संस्‍कृति का आनंद उठाते हुए भाईचारे के डोर को मजबूत करते है। मेला आयोजन समिति के द्वारा ही मेले की विधि व्‍यवस्‍था की जाती है। वक्‍त के साथ साथ मेले के स्‍वरुप में भी कुछ बदलाव आया है। अब मेले में रात्रि बेला में नागपुरिया कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। मकर संक्रांति के मौके पर लगने वाले मेले में बडे बडे झुले...