लखीमपुरखीरी, मार्च 4 -- थाना मैलानी की पुलिस चौकी संसारपुर में होली और रमजान माह को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई। साथ ही अराजकता फैलाने वालों पर सख्ती के साथ निपटने की चेतावनी दी गई। बैठक की अध्यक्षता थाना मैलानी के प्रभारी निरीक्षक सिंह ने की। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि होली में किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न न हो। पूर्व से जहां पर होलिका दहन होता आया है, वहीं पर इस बार भी होलिका दहन होगा। परम्परागत रूट पर ही होली का जुलूस भी निकलेगा। किसी भी प्रकार से कोई नई परम्परा नहीं डाली जाएगी। इसके अलावा होली के त्यौहार में खलल डालने वालों व शराब पीकर बाइक चलाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि ऐसा कोई भी काम ना करें...