बोकारो, जनवरी 25 -- परमेश्वर पर विश्वास रखें, सबकुछ सही हो जायेगा तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट के न्यू मार्केट में सात दिवसीय महायज्ञ एवं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण व सवा लाख महामृत्युंजय धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। शनिवार को तीसरे दिन भी काफी महिला-पुरुष श्रद्धालु पहुंचे। बनारस के काशी विश्वनाथ धाम से आए आचार्य रामफल जी एवं विद्वान ब्राह्मणों द्वारा गंगा महाआरती तथा श्रीमद्भगवत कथा के तीसरे दिन वृंदावन से आए राधा शरण बिहारी का प्रवचन किया गया। बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बशिष्ठ नारायण सिंह एवं झामुमो बोकारो जिला महासचिव मुकेश कुमार महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर गंगा महाआरती एवं प्रवचन प्रारंभ कराया। ब्रह्मलीन उर्मिला गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि पर इस अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। प्रवचनकर्ता राधा बिहार...