सहरसा, दिसम्बर 26 -- सहरसा, नगर संवाददाता। ईसाई समुदाय के लोगों ने गुरुवार को ईसा मसीह का जन्मदिन क्रिसमस पर्व श्रद्धा, उल्लास और विशेष प्रार्थना सभा के साथ मनाया गया।शहर के पूरब बाजार स्थित बीआईसी चर्च में सुबह नौ बजे से प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ।जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद थे।सामुहिक रूप से प्रार्थना सभा के बाद पादरी बीसी राय ने कहा कि बाइबिल के अनुसार जीसस ईश्वर की संतान हैं।जिस दिन प्रभु यीशु दुनिया में आए वह एक ऐतिहासिक दिन था।उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने कार्यों द्वारा संसार को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने दुनिया में सुख व शांति का संदेश दिया।दुनिया को एकता और भाईचारे की सीख दी।पास्टर ने लोगों को बताया कि किस प्रकार परमेश्वर ने अपने पुत्र प्रभु यीशु मसीह को मानव रूप में इस संसार में भेजा ताकि वह लोगों को उनके...