प्रयागराज, जनवरी 19 -- माघ मेला क्षेत्र के संगम अपर मार्ग पर स्थित सदानंद तत्वज्ञान परिषद के शिविर में सत्संग आयोजित किया गया। इस मौके पर संत दशरथ दास ने कहा कि जीव, ईश्वर, परमेश्वर में समानता होते हुए भी नाम, रूप, स्थान से भिन्न हैं। परमेश्वर के दर्शन में अमरता का बोध होता है। मानव जीवन का लक्ष्य ज्ञान को पाना है। मुझे सच्चा ज्ञान सद्गुरु संत ज्ञानेश्वर स्वामी सदानंद से प्राप्त हुआ। जीवन में स्वाध्याय, अध्यात्म और तत्त्वज्ञान से शांति, सुख, आनंद की प्राप्ति होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...