गुमला, जून 1 -- कामडारा, प्रतिनिधि। संत पैट्रिक उपासनालय कामडारा में शनिवार को आयोजित एक भव्य धार्मिक अनुष्ठान के दौरान कुल 82 युवक-युवतियों को पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार प्रदान किया गया। यह संस्कार छोटानागपुर डायसिस के बिशप राइट रेव.बीबी बास्के के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिशप बास्के ने कहा कि परमेश्वर का आत्मा प्रत्येक उम्मीदवार पर उतरता है और उसे अपनी सेवा के लिए तैयार करता है। उन्होंने कहा कि हमारा परमेश्वर अदृश्य है, लेकिन वह त्रिएक स्वरूप में प्रकट होता है। एक पिता के रूप में जो सृष्टि के रचयिता हैं। दूसरा पुत्र यीशु के रूप में जो हमें पाप से मुक्त करते हैं,और तीसरा पवित्र आत्मा के रूप में जो अपने चुने हुए लोगों को पवित्र कर सेवा के लिए प्रेरित करता है। बिशप बास्के ने युवाओं से प्रभु यीशु के दिखाए मार्ग पर चलने क...