लोहरदगा, दिसम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला में अवस्थित आरसी, एनडब्ल्यूजीईएल, सीएनआई, जीईएल समेत तमाम चर्च से जुड़े विश्वासियों ने गुरुवार को अपने सबसे बड़े त्यौहार ख्रीस्तमस के पावन अवसर पर संबोधित चर्चों में विशेष प्रार्थनाओं के साथ धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद मसीही विश्वासी मध्य रात्रि के बाद तक प्रभु यीशु के आगमन की खुशियां मनाते रहे। बुधवार मध्य रात्रि में प्रभु जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष अनुष्ठान हुआ। गुरुवार को भी चर्चों में सामूहिक प्रार्थना और धार्मिक विधि का आयोजन किए गए। गुरुवार को पूर्वाहन के बाद से लगातार लोग एक दूसरे से मिलते जुलते रहे बधाइयां दी और एक दूसरे को उपहार देकर नए साल की बधाइयां भी दी। मसीही विश्वासी ढोल, नगाड़ा और मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य करते हुए उल्लासपूर्...