सासाराम, जुलाई 11 -- दावथ, एक संवादाता। प्रखंड क्षेत्र के परमानंद कुटी धाम परमेश्वरपुर पयहारी आश्रम मालियाबाग में गुरु पूर्णिमा पर गुरुवाणी वचन के साथ भंडारा व भजन किर्तन का आयोजन किया गया। दास उपेंद्र बाबा ने बताया कि हमारे गुरु भाई श्रीश्री 108 त्यागीजी महेश्वरदास पयहारीजी के सानिध्य मे गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव की आरती व पूजन के साथ हुआ। उसके बाद त्यागी जी महाराज ने अपने शिष्यों को गुरुवाणी व सत्संग के माध्यम से संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...