लखनऊ, मई 16 -- कई शिकायतों के बाद भी नहीं चेते परिवहन निगम के अफसर आउटर में बना दिए अड्डे डग्गामार वाहन माफिया का चलता है सिक्का सब कुछ जानकर अनजान बने हुए है अफसर, परिवहन मंत्री ने मांगा है अब इनका ब्योरा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता किसान पथ पर बस में जिंदा जले यात्रियों की मौत परमिट में खेल का ही नतीजा है। यूपी में इस खेल की बदौलत ही डग्गामार बसें और जीपें हाइवे पर फर्राटा भर रही हैं। हर बड़े जिले में आउटर पर अवैध तरीके से बने बस अड्डों पर इन डग्गामार माफिया का सिक्का चल रहा है। कई हादसों के बाद भी जिम्मेदार अफसरों ने बड़ी कार्रवाई नहीं की। परिवहन मंत्री ने अब निगम के अफसरों से अवैध बस अड्डों और डग्गामार बसों के संचालन पर जवाब मांगा है। दो मुख्य परमिटों पर खेल आरटीओ में साठगांठ कर यह खेल कांट्रैक्ट कैरिज परमिट और स्टेज कैरिज परमिट के साथ ही ...