लखनऊ, मई 17 -- किसान पथ पर बस में यात्रियों के जिंदा जलने का कारण परमिट में खेल है। यूपी में इस खेल की बदौलत ही डग्गामार बसें और जीपें हाईवे पर फर्राटा भर रही हैं। हर बड़े जिले में आउटर पर अवैध तरीके से बने बस अड्डों पर इन डग्गामार माफिया का सिक्का चल रहा है। कई हादसों के बाद भी जिम्मेदार अफसरों ने बड़ी कार्रवाई नहीं की। परिवहन मंत्री ने अब निगम के अफसरों से अवैध बस अड्डों और डग्गामार बसों के संचालन पर जवाब मांगा है। आरटीओ में साठगांठ कर यह खेल कांट्रैक्ट कैरिज परमिट और स्टेज कैरिज परमिट के साथ ही स्पेशल परमिट के रूप में किया जा रहा है। इस खेल में ही बसों का परमिट पार्टी बुकिंग के लिए बनता है और फिर उस पर सवारियों को ले जाया जाता है। निजी बस संचालक कांट्रैक्ट कैरिज परमिट और स्टेज परमिट के नाम पर सारा वारा-न्यारा करते हैं। विभाग के अफसरों ...