दुमका, अगस्त 2 -- दुमका। प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार दुमका के उपस्थिति में शुक्रवार को ऑटो रिक्शा परमिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऑटो रिक्शा परमिट हेतु कुल 17 आवेदन कैम्प में प्राप्त हुए जिसका परमिट निर्गत कर तीन पहिया वाहन चालकों को हाथों-हाथ परमिट उपलब्ध कराया गया। मौके पर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार दुमका शैलेन्द्र कुमार रजक व मोटर यान निरीक्षक दुमका अभय टेटे द्वारा सभी ऑटो रिक्शा वाहन मालिकों को भी जल्द से जल्द अपने वाहन का परमिट निर्गत कराकर ही वाहन के परिचालन करने की संयुक्त अपील की गई। कैंप का मुख्य उद्देश्य ऑटो रिक्शा वाहनों के द्वारा जिले से परमिट बनवाने में उनके होने वाली कठिनाईयों को दूर करते हुए उन्हें अपने गृह जिले से ही परमिट प्राप्त कर चलने हेतु प्रेरित किया जाना है। परमिट की अनुलब्धता या बिना परमिट के वाह...